Chhut Jaaye Bhale Jag Lyrics In Hindi
छुट जाए भले जग सारा माँ द्वारा तेरा ना छुटे,
रूठ जाए भले जग सारा पर मैया रानी ना रूठे………
ये तकदीर कम क्या हमारी है हाथ हाथ तेरे नैया हमारी है,
हो मैं हु बेटा तू है माँ ऐसा रिश्ता और कहा,
कभी रिश्ता ये पावन प्यारा माँ बेटे का ना टूटे,
छुट जाए भले जग सारा माँ द्वारा तेरा ना छुटे………
हम पे एहसान मैया तुम्हारा है,
हम गरीबो का जीवन सवारा है,
अब कौन हमारा माँ तेरा ही सहारा माँ,
तेरे चरणों में मोह ये हमारा कभी भी मैया न छुटे,
छुट जाए भले जग सारा माँ द्वारा तेरा ना छुटे………….
तू ही दर और देता दिखाई न,
सिवा तेरे और कोई सहाई न,
जैसे है तुम्हारे है ये बचे तुम्हारे है
ये भरोसा अटूट हमारा कभी भी मैया न छुटे,
छुट जाए भले जग सारा माँ द्वारा तेरा ना छुटे……
Also, Read: Shree Siddhivinayak deva Bhajan Song Lyrics In Hindi