Maa Jaisa Koi Jag Mein Kahan Lyrics In Hindi
जय जय माँ जय जय माँ,
माँ जैसा कोई जग में कहा है,
ये संसार भी माँ से बना है……………
देवी है ये सारे ब्रह्माण्ड की माँ है,
ये संसार भी माँ से बना है……….
संसारी माँ को बस अपने लाल को ही संभाले,
लाल को ही संभाले,
पर ये माँ तो ख़ुशी खुशी सारा सन्सार संभाले,
दुनिया के हर नर नारी की माँ है,
ये माँ सारे संसार की माँ है…………..
माँ जैसा कोई जग में कहा है,
ये संसार भी माँ से बना है………….
माँ के दर से कोई सवाली कभी न खाली जाए,
सच्चे मन से उसे पुकारे वोही कष्ट मिटाये,
हारे मन के उद्द्गार की माँ है,
ये माँ सारे संसार की माँ है…………..
माँ जैसा कोई जग में कहा है,
ये संसार भी माँ से बना है…………
प्रेम की भाषा समझे है वो प्रेम से ही मिल पाए,
प्रेम के बंधन में बंध कर ही माँ बेडा पार लगाए,
माँ बेडा पार लगाए,
प्रेम के हर अधिकार की माँ है………….
माँ जैसा कोई जग में कहा है,
ये संसार भी माँ से बना है…………..
Also, Read: Mann ki muradein puri kar maa Bhajan Song Lyrics In Hindi